खड़गे साहब, करोड़ों सनातनियों की आस्था का मजाक मत उड़ाइये: प्रयागराज (महाकुंभ) से रोहित कत्याल
1 min read
खड़गे साहब, करोड़ों सनातनियों की आस्था का मजाक मत उड़ाइये: प्रयागराज (महाकुंभ) से रोहित कत्याल
आगरा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अपने प्रवास के दौरान भाजपा आगरा महानगर मीडिया प्रभारी एवं आगरा कैट अध्यक्ष रोहित कत्याल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस देश की परंपरा और आस्था में विश्वास करती है, इसलिए भव्य करतारपुर साहिब कॉरिडोर भी बनता है और प्रयागराज में सनातनियों के लिए अदभुत महाकुंभ का मेला भी लगता है। 2019 में मोदी जी ने गंगा में डुबकी लगाई और देश के करोड़ों गरीबों को गैस कनेक्शन, शौचालय, बिजली, मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज समेत सारी सुविधाएं दीं। जनता को समर्पित पार्टी है भाजपा।
रोहित कत्याल ने कहा कि लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा सनातन धर्म का अपमान करती है। खड़गे साहब, आपको सनातन धर्म में श्रद्धा नहीं है तो कोई बात नहीं, लेकिन करोड़ों सनातनियों का मजाक मत उड़ाइए। वहीं उन्होंने बताया कि प्रयागराज में अद्भुत महाकुंभ मेला लगा हुआ है जिसमें करोड़ों सनातनियों की भीड़ उमड़ रही है। भाजपा सरकार में महाकुंभ की व्यवस्थाएं देखने लायक हैं।