विद्यालय के बच्चों साथ समाजसेविका सुमन सुराना ने मनाया गणतंत्र दिवस
1 min read
विद्यालय के बच्चों साथ समाजसेविका सुमन सुराना ने मनाया गणतंत्र दिवस
–रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, बच्चों एवं शिक्षकों को उपहार देकर किया सम्मानित
आगरा। रविवार को भारतीय लोकतंत्र के महान पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कन्या घेर, विजय नगर कॉलोनी, रिंग रोड में एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं समाजसेविका डॉ. सुमन सुराना विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के बच्चों के बीच उपस्थिति रहीं। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की विशेष अतिथि सुमन सुराना द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जो बच्चे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए, उन्हें पुरस्कारों से नवाजा गया। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुमन सुराना ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आज के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, जिसमें 25 भाग, 12 अनुसूचियां और 448 अनुच्छेद शामिल हैं। यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने देश भारत के लोकतंत्र के महान पर्व पर हमें गर्व करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. कैलाश सारस्वत, विद्यालय की प्राचार्य मंजू जी, अंशुल खंडेलवाल सर और एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सुमन सुराना द्वारा चिप्स और बिस्किट आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई।