अपर्णा पंचशील सोसायटी में फहराया तिरंगा, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने किया परीक्षण
1 min read
अपर्णा पंचशील सोसायटी में फहराया तिरंगा, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने किया परीक्षण
आगरा। अपर्णा पंचशील सोसाइटी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर्व पर झंडा फहराने के उपरांत मेडिकल हेल्थ चेकअप निशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में आगरा के मशहूर डॉक्टर्स जनरल फिजिशियन डॉ विकास गोयल, डेंटिस्ट डॉ ज्योति अग्रवाल, डाइटिशियन डॉ धीरज गुप्ता के सहयोग से प्रथम बार सोसाइटी में लगाया गया। इसमें मधुमेह, रक्तचाप, दांतों का चेकअप आदि स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जीनोम पैथोलॉजी के सहयोग से कम रेट पर जांचें भी हुई। अपर्णा पंचशील प्रबंध समिति के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम की निवासियों ने बहुत प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में लगभग 120 व्यक्तियों ने अपनी जांच कराई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश अग्रवाल (प्राचीन पेठा), अरुण गोयल, अजीत जैसवानी, के एम गुप्ता, सुधीर गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, पुनीत मेहरा, अमित गुप्ता, अमित अरोरा, शिखर गुप्ता, चाँद कपूर, संजय तिवारी, ब्रजेश सक्सेना, संजय सिंह, राजेश जैसवाल, मनोज कुमार, नरेश गोयल, नीरज जैन, अतुल पांडे, राम फूलवानी, महेंद्र गुप्ता, तरून गुलाटी, रुचि अग्रवाल, नीतू गुप्ता, हंसना सिंह, मधु गुप्ता, नेहा गुप्ता, मोनिका, आरती, दिवांशी इत्यादि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।