पुलिस से सांठ-गांठ कर संस्था अध्यक्ष (शिकायतकर्ता) के खिलाफ ही झूठा व फर्जी मुकदमा दर्ज
1 min read
पुलिस से सांठ-गांठ कर संस्था अध्यक्ष (शिकायतकर्ता) के खिलाफ ही झूठा व फर्जी मुकदमा दर्ज
–आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक फैक्ट्रियां, बेकरी व जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की शिकायत करना संस्था के प्रदेश अध्यक्ष को पड़ा भारी
आगरा। आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक फैक्ट्रियां, बेकरी और अन्य प्रतिबंधनात्मक कार्य करने के साथ मिलावटी उत्पाद बनाकर जनस्वास्थ्य खिलवाड़ करने के अलावा एनजीटी के निर्देशों तक की अवेहलना करने वाले फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ भारतीय हिंदू सेवा संस्था (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को शासन प्रशासन से शिकायत करना भारी पड़ गया है। थाना कमला नगर में शिकायतकर्ता के खिलाफ ही धारा 308(2) व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय हिंदू सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा है कि उनकी संस्था एक जागरुक संस्था है और जनमानस के मुद्दे समय-समय पर उठाए जाते रहते हैं। उनके द्वारा आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक फैक्ट्रियां, बेकरी और अन्य प्रति वंदनात्मक कार्य करने के साथ मिलावटी उत्पाद बनाकर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के अलावा एनजीटी के निर्देशों तक की अवेहलना करने वाले बेखौफ फैक्ट्री संचालकों की शिकायत शासन से लेकर प्रशासन और संबंधित विभागों से की तो उनमें से एक नामचीन नमकीन फैक्ट्री संचालक राजू अग्रवाल द्वारा इलाका पुलिस (थाना कमला नगर) में पुलिस से सांठ-गांठ कर मेरे (शिकायतकर्ता) के खिलाफ ही झूठ वह फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर मोबाइल फोन पर और घर आकर खामोश रहने तथा शिकायतें करना बंद करने अन्यथा जान-माल का नुकसान पहुंचाने के साथ झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देकर भयभीत कर परिजनों में दहशत फैलाने की धमकी दी है। जिससे मैं मेरा परिवार भयभीत है।
मनोज अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1990 से मैं सामाजिक एवं समाजसेविक कार्यों से जुड़कर कानून विरुद्ध गलत कार्य करने वालों की शिकायत जनहित में करता रहा हूं। शिकायतें सही पाए जाने पर कार्यवाही भी हुई है। लेकिन जनहित में गलत कार्य करने वालों के मामले प्रमुखता से उठाने का ही परिणाम यह हुआ कि कुछ गलत कार्य करने वालों (जिनके खिलाफ शिकायतों पर कार्यवाही हुई) ने एकजुट होकर साजिश रची है।
मेरी संस्था द्वारा आगरा के आवासीय क्षेत्रों में नियम विरुद्ध व्यावसायिक कार्य जैसे मसाले, नमकीन, तेल मिल, बेकरी व अन्य कार्य धड़ल्ले से बेखौफ किये जा रहे हैं, उनके विरुद्ध शिकायती अभियान चलाया जा रहा है। मेरे (शिकायतकर्ता) के खिलाफ दिनांक 25 जनवरी 2025 को झूठा व फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया है। कमला नगर थाना पुलिस ने भी बिना किसी जांच कराए और सबूत व साक्ष्यों के न होने के बावजूद मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा है कि इस मुकदमे में निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो वास्तविकता खुद उजागर हो जाएगी।
*फर्जी मुकदमों से बिना डरे संस्था गलत कार्य करने वालों के खिलाफ उठाती रहेगी आवाज*
हमारी संस्था गलत कार्य करने वालों के खिलाफ अभियान चलाती रहेगी जनहित में। हम ऐसे फर्जी मुकदमा से डरेंगे नहीं जनता की आवाज समय-समय पर उठाते रहेंगे। मनोज अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही इस फर्जी मुकदमे के विरोध में भारतीय हिंदू सेवा संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि उन्हें भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। पूरा मामला मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।