भीम नगरी समारोह आयोजन समिति 2025 के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
1 min read
भीम नगरी समारोह आयोजन समिति 2025 के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
*हम तकनीकी शिक्षा पर जोर देंगे तो निश्चित ही वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी और रोजगार युक्त भी-मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री।*
*बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर जी ने समाज के हर वर्ग के महिला एवं पुरुषों के लिए संविधान में की है व्यवस्था-मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल।
आगरा.27.01.2025/आज बौद्धसत्य भारत रत्न डा0 भीमराव अंबेडकर जी का 134वां जन्मोत्सव की 30वीं ऐतिहासिक भीम नगरी समारोह आयोजन समिति 2025 के कार्यालय का उद्घाटन मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार प्रो0 एस.पी. सिंह बघेल, मा0 विधायक डा0 जी.एस. धर्मेश व श्री पुरुषोत्तम खण्डेलवाल एवं जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उक्त अवसर पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल जी ने कहा कि भीम नगरी समारोह आयोजन क्षेत्र में आने वाले सेक्टर एवं कॉलोनियों में चयनित किए गए कार्यों का निर्माण करने पर कराया जाएगा, डा0 अंबेडकर जी ने कहा था कि “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो,“ लेकिन जब उन्होंने कहा था तब शिक्षा का दौर कुछ और था, उस समय हम काफी छोटे थे, तब अंग्रेजी छठवीं कक्षा से शुरू होती थी, तब अंग्रेजी का बोल पाना व लिख पाना आसान नहीं था, लेकिन आज शिक्षित होने के लिए बीएससी, एमएससी के साथ-साथ एक तकनीकी शिक्षा की जरूरत है, अगर हम तकनीकी शिक्षा पर जोर देंगे तो निश्चित ही वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी और रोजगार युक्त भी होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि आज बच्चों को दो विषयों का ट्यूशन अवश्य लगाना चाहिए एक अंग्रेजी और दूसरा गणित, जिस बच्चे का गणित अच्छा होगा, उसकी भौतिक विज्ञान में जानकारी बहुत अच्छी अपने आप हो जाएगी, वह फिर आईआईटी को पास कर सकता है, अगर उसका गणित और अंग्रेजी अच्छी नहीं होगी तो फिर वह आईटीआई ही करेगा तो आज हमें विशेष कर तकनीकी शिक्षा पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से राशन, घर, विश्वकर्मा, स्वास्थ के लिए आयुष्मान जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो अवश्य आगे बढ़ना चाहिए।
मा0 विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा है कि मेरी विधानसभा में भीम नगरी समारोह का आयोजन हो रहा है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बाबा साहब की 134वें जन्मोत्सव दिवस पर अधिक से अधिक विकास कार्य करने में पूर्ण सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर जी ने समाज के हर वर्ग के महिला एवं पुरुषों के लिए संविधान में व्यवस्था की गई है, ऐसे महामानव के जन्म पर हम सभी को हर तरह से सहयोग करना चाहिए।
जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भीम नगरी केन्द्रीय समिति द्वारा जो कार्य प्रस्तावित किये हैं, उन्हें जल्दी ही पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी तथा नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को कार्यक्रम आयोजन की शुभकामनायें देते हुए कहा कि यदि कार्यक्रम के आयोजन में उनकी कोई आवश्यकता होती है तो वह अवश्य अवगत करायें।
कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट श्री करतार सिंह भारतीय, मुख्य संरक्षक व श्री धर्मेंद्र सोनी जी अध्यक्ष केंद्रीय भीम नगरी एवं श्री श्याम जरारी, महामंत्री भीम नगरी आदि सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न डा0 भीमराव अंबेडकर जी ने किस प्रकार अपने जीवन में त्याग करते हुए आमजन को शिक्षित करने के साथ साथ सभी वगों को समान अधिकार दिलाने का प्रयास किया है, जिसके उपलक्ष्य में उनके 134वें जन्म दिन को 30वीं ऐतिहासिक भीम नगरी, समारोह 2025 आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा में आयोजित किया जा रहा है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 134वें जन्मोत्सव पर नगर निगम आगरा द्वारा चिन्हित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा, एवं भीम नगरी 2025 समारोह को भव्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन महेश चंद महासचिव द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान करतार सिंह भारतीय, धर्मेंद्र सोनी शीतल प्रसाद गौतम, जेपी सिंह, मलखान सिंह, किशन लाल, प्रकाश चंद, प्रताप सिंह राणा, दीनानाथ, अमर सिंह, रमेश चन्द, डॉ. बृजमोहन, ध्रुव मोहन,आर पी चौधरी, उषा चंद्र, रजनी गौतम, अनीता बौद्ध, गंगा सिंह, राजेंद्र टाइटलर, अजेंद्र सिंह सूर्या, शारदा देवी, हकीम, सिंह डॉ राम जी लाल एवं सभी पार्षदगण आदि उपस्थित रहे।