आज दिनांक 27 जनवरी 2025 को विकासखंड बरौली अहीर की ग्राम पंचायत इटोरा में जीपीडीपी 2025- 26 की खुली बैठक का आयोजन किया गया
1 min read
आज दिनांक 27 जनवरी 2025 को विकासखंड बरौली अहीर की ग्राम पंचायत इटोरा में जीपीडीपी 2025- 26 की खुली बैठक का आयोजन किया गया
बैठक में उपनिदेशक पंचायत आगरा मंडल आगरा, जिला पंचायत राज अधिकारी आगरा, सहायक विकास अधिकारी बरौली अहीर, डिविजनल कंसल्टेंट, डिविजनल परियोजना प्रबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक, ग्राम पंचायत के प्रधान, सचिव, सदस्य, अन्य विभागों के अधिकारी (जैसे लेखपाल, कोटेदार,अध्यापक आदि) एवं गांव से लोग वासी उपस्थित हुए।
बैठक का मुख्य एजेंडा वित्तीय वर्ष 2025- 26 की वार्षिक कार्य योजना वार्षिक कार्य योजना बनाने का था जिसे हम जीपीडीपी के नाम से संबोधन किया जाता है। बैठक के प्रारंभ उपनिदेशक पंचायत संजय कुमार यादव एवं जिला पंचायत अधिकारी मनीष कुमारआगरा द्वारा जीपी डीपी की प्रमुख बिंदुओं जैसे जीपीडीपी के पांच चरण,रिसोर्स एनवेलप, समस्त नौ थीमों, राज्य/केंद्र वित्त एवं जीपीडीपी प्लान के बारे से बताया गया जिसके पश्चात सचिव नीतू शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु ड्राफ्ट प्लान में सम्मिलित कार्य को बोलकर ग्राम वासियों के समक्ष रखा गया एवं बैठक में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कुछ कार्यों के सुझाव को भी सम्मिलित किया गया। उपस्थित बैठक में उपस्थित महिलाएं द्वारा घर से कूड़ा रोजाना उठाने की मांग रखी गई जिस क्रम में प्रधान एवं सचिव द्वारा इस महत्वपूर्ण सुझाव को ना तो केवल सम्मिलित किया गया साथ ही उक्त सुझाव को सफल बनाने हेतु प्रत्येक घर से ग्राम पंचायत में घर-घर कूड़ा उठाने हेतु₹50 का मासिक टैक्स शुल्क रखा गया जिससे ग्राम पंचायत नियमित रूप से इस कार्य को चला सके एवं इस कर से ग्राम पंचायत अपनी आय भी अर्जित कर सके। अंतिम में सचिव एवं प्रधान द्वारा सबकी सहमति से तैयार किया गया वार्षिक कार्य योजना 2025- 26 जीपीडीपी तैयार की गई एवं सबके हस्ताक्षर सहित समापन किया गया।