फतेहाबाद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सप्तदिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगितायें
1 min read
फतेहाबाद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सप्तदिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगितायें
खेल मनोरंजन से शरीरिक मानसिक विकास में ब्रद्दी :–प्रभारी प्राचार्य डॉ० मनीषा
फतेहाबाद :–फतेहाबाद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिन सोमवार दिनांक 27 जनवरी को सप्तदिवसीय अंतर विभागीय क्रीड़ा प्रतियोगितायें प्रारम्भ हो गयी है और प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ० मनीषा द्वारा फीता काटकर किया गया।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि खेल मनोरंजन, शरीरिक विकास एवं अनुकूल प्रतिस्पर्धा के लिये एक मंच प्रदान करते हैं।कीड़ा प्रभारी डॉ०आलोक कटारा ने कहा कि खेल के द्वारा खिलाड़ियों में न केवल सहयोग की भावना विकसित होती है अपितु उनमें नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।अंतर विभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिन छात्र एवं छात्राओं की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।छात्र वर्ग में एम०ए०चतुर्थ सेमेस्टर की टीम विजेता जबकि बी०ए०द्वितीय सेमेस्टर की टीम उप विजेता रही।वहीं छात्रा वर्ग में बी०एस सी०चतुर्थ सेमेस्टर की टीम विजेता व बी०ए०द्वितीय सेमेस्टर की टीम उपविजेता रही। छात्रा वर्ग में डॉ०प्रियंका और डॉ० वन्दना शर्मा ने तथा छात्र वर्ग में डॉ०नेत्रपाल सिंह व श्री प्रवेन्द्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिताओं का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर आलोक कटारा के द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रो०सत्यप्रिया बंसल, प्रो०अरूणा त्रिपाठी,डॉ०धनबंती चंचल,डॉ०राजकुमार सिंह,डॉ०तेजेंद्र सिंह यादव,डॉ०बेद प्रकाश सिंह,नवीन कुमार, डॉ०ब्रिजेन्द्र कुमार डॉ०सुखेश कुमार,डॉ०आशुतोष कुमार,डॉ०देवेंद्र शर्मा,डॉ०राजधारी यादव सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे