Cybar Express

Newsportal

युवाओं को रोजगार हेतु सीकरी में हो रही एस आई एस की भर्ती

1 min read

युवाओं को रोजगार हेतु सीकरी में हो रही एस आई एस की भर्ती

कागारौल/आगरा । जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से संयुक्त तत्वावधान एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत भर्ती शिविर चयन परीक्षा का आयोजन फतेहपुर सीकरी में विगत
21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रिंस लॉज साकुली त्रिराहा व भरतपुर मैं कैंप का आजोयन किया जा रहा हैं
जिसमें ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इन्डिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से प्रिंस लॉज साकुली त्रिराहा फतेपुर सीकरी आगरा मैं कैंप का आजोयन कर की जा रही है। एस आई एस के भर्ती अधिकरी महीपाल सिंह फौजदार ने बताया कि आगामी 25 अप्रैल जिसमे आगरा व भरतपुर सभी जगह के अभ्यर्थी
प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षण के बाद राममंदिर, दिल्ली एम्स, जोधपुर एम्स, पाली, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, मारुति सुजकी भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों, दिल्ली लाल किला, कुतुम्बमीनार, ताजमहल, आगरा, लाल किला, विश्व का बुलंद दरवाजा, फतेहपुर सीकरी, भरतपुर का जल महल, चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ दुर्ग, जेके सीमेंट, लाफार्ज सीमेंट, कुंभलगढ़ का किला, आई एम एस, आईआईटी एवं हवाई अड्डा, बंदरगाह, हिन्दुस्तान जिंक, वेदांता ग्रुप, आमेरिकन एक्स्प्रेस प्रतिष्ठान उद्योग संस्थानों एवं मल्टी नेशनल क्षेत्रों में स्थाई रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर समय से उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। उम्र 19 से 40 साल केअभ्यर्थी भाग ले सकते हैं योग्यता दसवीं पास हाइट 168
वजन 56 से 95किलोग्राम होना चाहिए , सुरक्षा सैनिक 13 हजार रुपये से 22 हजार सुरक्षा सुपरवाइजर 15 हजार से 25 सुरक्षा आधिकारी का 27/हजार रुपये मासिक वेतन सालान वेतन-वृद्धि आय भत्ता योग्यता अनुसार पीएफ पेंशन ग्रेच्युटी बीमा आवास एवं मैस की सुविधा बिना ब्याज के लोन 2लाख से 6 लाख का दुर्घटना बीमा 100 परसेंटेज जोब 65 साल तक की स्थाई नोकरी दी जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *