शमसाबाद में गणतंत्र दिवस की रही धूम
1 min read
शमसाबाद में गणतंत्र दिवस की रही धूम
शमसाबाद। कस्बे में गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूलों में देश भक्ति कार्यक्रम किए तो कई स्कूल संचालकों ने कस्बे में रैली निकाली। सरकारी संस्थाओं पर समय से ध्वजा रोहण किया गया।
कस्बा स्थित नगर पालिका में चैयरमैन ओमकरन अवनीश व ईओ डी एस वर्मा ने ध्वजा रोहन किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शमसाबाद चिकित्सा अधिकारी डॉ बी के सोनी ने ध्वजा रोहन किया, खंड विकास कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख गिरिजा गजेंद्र सिंह व वीडीओ जय किशन दोहरे ने अपने कर्मचारियों के साथ ध्वजा रोहन किया। पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार सिंह ने ध्वजा रोहन किया, थाने पर थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने समस्त पुलिसकर्मियों के साथ ध्वजा रोहन किया। ब्लॉक क्षेत्र के सभी संस्थाओं पर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ध्वजा रोहन के बाद देश के अमर बलिदानियों को याद किया गया।