Cybar Express

Newsportal

एस०एन० मेडिकल कालेज,में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कैथ लैब का हुआ शुभारंभ, आमजन को मिलेगी सुविधा

1 min read

एस०एन० मेडिकल कालेज,में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कैथ लैब का हुआ शुभारंभ, आमजन को मिलेगी सुविधा

केंद्रीय मंत्री प्रो.एस पी सिंह बघेल जी तथा केबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा, श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी द्वारा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के अन्तर्गत निर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में नव निर्मित कैथ लैब का फीता काट कर शुभारंभ किया गया

आगरा.27.01.2025.आज सरोजिनी नायडू मेडिकल कालेज, आगरा,प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के अन्तर्गत निर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कैथ लैब का शुभारम्भ केंद्रीय मंत्री प्रो.एस पी सिंह बघेल जी तथा केबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी द्वारा फीता काट कर किया गया।
एसएन मेडिकल कॉलेज में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर समेत दिल से संबंधी अन्य बीमारियों के इलाज की बेहतरीन सुविधा अब मरीजों को मिल सकेगी।
मंत्री जी ने बताया कि अस्पताल में कार्डियक कैथ लैब सुविधा होने से जनपद के साथ क्षेत्र के लोगों को हृदय रोग उपचार का लाभ मिलेगा। हृदय रोग उपचार की सुविधा उपलब्ध होने से आगरा एवं आस पास के ज़िले के लोगों को हृदय संबंधित स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अत्याधुनिक कैथ लैब की सुविधा से हृदय के मरीज़ों को बहुत लाभ होगा।
उन्होंने बताया कि सुपरस्पेशलिटी विंग में चार कार्डियोलॉजिस्ट डॉ बसंत कुमार गुप्ता , डॉ हिमांशु कुमार यादव, डॉ सौरभ नागर, डॉ प्रदीप कुमार तथा प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध हैं।
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एंजियोप्लास्टी निःशुल्क होगी। मा.केंद्रीय मंत्री श्री बघेल ने कहा कि इस सुविधा से हार्ट अटैक के मरीज़ों को दिल्ली ,जयपुर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी अब आगरा में ही उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध होगायह लैब हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित होगी, जहां एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और हृदय संबंधी अन्य बीमारियों का सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध होगा।”माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। एस.एन. मेडिकल कॉलेज की यह पहल उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। अब हृदय रोगियों को महंगे इलाज के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह सुविधा हर वर्ग के लोगों के लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी।”
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 200 करोड़ रुपये की लागत से बने इस सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में 12 करोड़ रुपये की लागत से कैथ लैब बनाई गई है। यहां एंजियोग्राफी 5-6 हजार रुपये में और एंजियोप्लास्टी 80-85 हजार रुपये में उपलब्ध होगी।
कहा कि यह पहली बार है कि एस.एन. मेडिकल कॉलेज में ऐसी उन्नत चिकित्सा सुविधा शुरू की गई है। मा.मंत्री महोदय ने आई सी यू का निरीक्षण भी किया और मरीजों का हाल जाना , अब तक 45 मरीजों ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया है। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ता, सुलभ और प्रभावी बनाने की सरकार की नीति का सशक्त उदाहरण है।।
मा.उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगरा के सरकारी सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में एंजियोप्लस्टी, एंजियोग्राफ़ी, पेसमेकर स्टेंट की सुविधा आम जनता को प्रदान करना सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है अब आमजन तथा क्षेत्र के लोगों को सस्ता इलाज सुलभ होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *