गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगा सीकरी
1 min read
गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगा सीकरी
साइबर एक्सप्रेस संवाददाता फतेहपुर सीकरी आगरा
फतेहपुर सिकरी में आज गणतंत्र दिवस की उपलक्ष में कस्बा, क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज ,इमारतों सरकारी कार्यालयों, और निज निवासों पर ध्वजारोहण किया गया । बता दें आज संपूर्ण भारतवर्ष में 76वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, फतेहपुर सीकरी कस्बा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वीरांगना व महापुरुषों की मनमोहक झांकियों के साथ प्रभात फेरी निकाली, प्रभात फेरी में बैंड बाजा के साथ कदमताल व देशभक्ति नारों की गूंज से कस्बा गूंज उठा। वहीं कोतवाली थाना फतेहपुर सीकरी परिसर थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया द्वारा ध्वजारोहण करते हुए समस्त थाने के स्टाफ द्वारा तिरंगे को सलामी दी , साथ ही तिरंगे की आन वान व सान पर न्योछावर होते हुए कर्तव्य पर खरे उतरने की शपथ दिलाई, मुगलिया इमारत दीवाने आम पर सीए दिलीप फौजदार,एस आई एस कमांडर पुरुषोत्तम चौधरी व सैकड़ो की तादात में स्टाफ ,एस आई एस कर्मचारियों , कस्बा व क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रगान गाया।
वहीं हर वर्ष की भांति अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम के निज निवास पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें कस्बा हुआ क्षेत्र से सैकड़ो की तादात में सभ्रांत लोग मौजूद रहे। रिपब्लिक डे के उपलक्ष में कराही पर स्थित बिल्ड फॉर सक्सेस डिग्री कॉलेज के प्रबंधक सरपंच विश्वेंद्र कुमार द्वारा कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किराए गए, जिसमें देशभक्ति गीतों, संस्कृतिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव, आदि कार्यक्रमों को देख अभिभावकों के हृदय में जागृति, और उपस्थित छात्र-छात्राओं के अंदर देशभक्ति उमड़ पड़ी। सीकरी कस्बा के एस आई पब्लिक स्कूल, विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज दुलारा, एमबीडी डिग्री कॉलेज दूरा, नगर पालिका सिकरी, स्वास्थ्य केंद्र, विकासखंड परिसर के साथ विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किए गए वही संभ्रांत लोगों द्वारा गणतंत्र दिवस के मानने को लेकर प्रकाश डाला, इस मौके पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर व भारत माता के नारों की गूंज हमेशा के लिए हृदय में समा गई ।