विज्ञान एंव हस्तकलन प्रर्दशनी का आयोजन व गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।।
1 min read
विज्ञान एंव हस्तकलन प्रर्दशनी का आयोजन व गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।।
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हमारे विद्यालय की पी. डी. जौन इण्टर कॉलेज में “अंकुरम-4” विज्ञान एवं हस्तकला प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उदेश्य बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभाओ को निखारना एंव प्रोत्साहित करना है। आयोजन में समस्त बच्चो ने विज्ञान एवं हस्तकला के शानदार मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये, इनके सहायक से बच्चो ने यह सबित कर दिया। कि waste material का उपयोग करके एक से एक शानदार मॉडल बनाकर उन्हे अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर सकते है। कार्यक्रम में कोटा सोसाइड मॉडल, रेल हादसो को बचाने की तकनीकि पर आधारित मॉडल, फ्लाइंट रिस्क, वेस्ट मेटेरियल से विद्युत उत्पादन, प्रमुख दर्शन में रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य राहुल जैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्रीमति नीरू सेगर, कोर्डिनेटर रविकान्त शर्मा, पिंकी सिकरवार, प्रथ्वी सिंह चौहान, पूनम कुशवाह, दीप्ति शर्मा, ज्योति राठौर, ममता पाठक, गौरी शर्मा अभिषेक पाल, सूरज राठौर आदि। उपस्थित रहे।