दबंगौ की दबंगई से परेशान होकर,पीड़ित महिला ने लगाई प्रशासन से गुहार,,
1 min read
दबंगौ की दबंगई से परेशान होकर,पीड़ित महिला ने लगाई प्रशासन से गुहार,,
आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबा साहब पार्क के सामने मदीना मस्जिद के पास टेढ़ी बगिया का मामला सामने आया है की प्रार्थिय अंजुम बेगम पत्नी शानू कुरैशी उर्फ मुस्ताकीम जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अपना दल एस बीजेपी की सहयोगी पार्टी के आगरा का कहना है कि मार्च 2024 में नसरुद्दीन पुत्र ईलाई बॉक्स निवासी टेढ़ी बगिया ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र से मकान किराए पर लिया था प्रार्थीया का कहना है की दो-तीन महीने बाद हम लोग बरेली शादी में से दिनांक 9. 12 .2024 ,सुबह अपने पति एवं बच्चों के साथ लौट कर आए व कमरा खोलकर साफ सफाई में लग गई पति किसी काम से बाहर गए हुए थे बच्चे बाहर खेलने चले गए थे वही मौका पाकर नसरुद्दीन पुत्र लाई बक्श समय करीब 9:00 बजे प्राथिया के कमरे में घुस आया और बोला कि तुम्हारे पास जो 1 महीने का किराया है उसे छोड़ दूंगा तुम मुझे अपने तन मन से खुश कर दो पिरार्थीय के विरोध करने पर जबरदस्ती पकड़ लिया अश्लील हरकत करते हुए प्राइवेट पार्ट के साथ खींचातानी व रेप करने की कोशिश करने लगा प्रार्थी के शोर मचाने पर मौके पर कुछ राहगीर आगए देख अपराधी मौके से भाग निकला इस घटना की जानकारी देने के लिए अपराधी नसरुद्दीन के परिवार वालों से शिकायत की तो उसी समय नसरुद्दीन, गुलशन, जावेद, छोटू उर्फ मुदस्सिर राजू उर्फ मुजम्मिल मुन्ना खां पुत्र सौदान खां निवासी राहुल नगर इस्लामनगर टेढ़ी बगिया आगरा व नसरुद्दीन के दो दामाद राय होकर पीड़ित से कहने लगे बलात्कार क्या होता है हम तुझे बताएंगे दिनांक 9 12 24 को जबरन कमरे में घुस आऐ मारपीट अश्लील हरकतें व अभद्र भाषा का प्रयोग व जान से मारने की धमकी देने लगे प्राथिया के कपड़े भी फाड़ दिए अपनी जान बचाकर जख्मी हालत के अंदर थाना ट्रांस यमुना पर पहुंची सूचना दी लेकिन थाना प्रभारी भानु प्रताप जी ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया और नहीं मेरा मेडिकल कराया भानु प्रताप द्वारा मेरे साथ गंदे गंदे शब्द गाली गलौज बल्कि झूठा मुकदमा लिखकर फसाने की धमकी देते हुए थाने से अपनी वर्दी का डर दिखाते हुए भगा दिया विपक्षीगणो के खिलाफ 2024 में भी पास को एक्ट छेड़ छाड़ का मुकदमा पड़ोसी के द्वारा लिखा गया था थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह को मालूम है फिर भी पूरा सहयोग करते हैं थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह 50000 रुपए महीना लेते हैं विपक्षीगणो का सट्टे का काम है सट्टे का काम करते हैं इसी वजह से पूरा सहयोग कर रहे हैं थाना प्रभारी सभी वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं झूठी रिपोर्ट देते हैं पीड़िता का पति बीजेपी की सहयोगी पार्टी से बहनजी अनुप्रिया पटेल जी की पार्टी से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष है मौजूदा आगरा से पार्टी वालों का यह हाल है तो आम जनता का थाना प्रभारी द्वारा योगी सरकार की धज्जियां उड़ा रहे हैं पाटी के पदाधिकारी का यह हाल है तो आम जनता का क्या हाल करते होंगे ऐसे थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए
प्रार्थी के पति ने इस घटना जानकारी शानू कुरैशी उर्फ मुस्ताकीम जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने अपने पार्टी के मुखिया
आशीष पटेल जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को थाना प्रभारी भानु प्रताप कि भ्रष्टाचार कारनामे की शिकायत अगवत कराई है और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी है
एसीपी छत्ता एवं,डी सी पी आगरा, एवं पुलिस कमिश्नर आगरा एवं अपर पुलिस आयोग एवं अन्य सभी शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई
लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है आखिर कारण क्या है
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह
योगी सरकार के
महिला सुरक्षा करने के आदेशो
की धज्जियां उड़ा रहा है प्रशासन
आखिर क्यों नहीं मिल रहा न्याय