पुलिस ने पकड़ा चोरी करने वाला दिल्ली गैंग कार की नंबर प्लेट बदल करते थे वारदात
1 min read
पुलिस ने पकड़ा चोरी करने वाला दिल्ली गैंग कार की नंबर प्लेट बदल करते थे वारदात
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में लगातार घरो में चोरी की वारदातें को अंजाम देने वाले दिल्ली के एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपी आगरा के एक युवक से दोस्ती कर रहे थे। दिल्ली नंबर प्लेट वाली कार से रेकी करने के बाद वारदात के समय कार की नंबर प्लेट बदल देते थे। इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त कार, जेवरात और नकदी बरामद हुई है। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर को अरतौनी स्थित शोरूम का लॉकर तोड़कर चोरी की गई थी। सात जनवरी को महर्षिपुरम में रात में किराएदार के कमरे में चोरी की गई थी। इसके बाद 12 जनवरी को गणेश विहार स्थित घर में महिला की मौजूदगी में दिन में कार सवार चोर आए और जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस टीम गठित कर चोरों की तलाश की गई। सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से जांच की जा रही थी। शुक्रवार रात दिल्ली के बुद्ध विहार निवासी महेंद्र उर्फ लंबू और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से चोरी के जेवर, वारदात में प्रयुक्त कार, फर्जी नंबर प्लेट और नकदी बरामद हुई है। पकड़े गए महेंद्र उर्फ लंबू के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में चोरी के 14 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी दोस्ती खंदौली के सोनू उर्फ सोनवीर से हुई थी। उसे साथ लेकर गिरोह के अन्य सदस्य दिल्ली के सुनील उर्फ सोनू और ललित वारदात की रेकी करते थे। रेकी में प्रयुक्त कार ललित की थी। वारदात के समय कार की नंबर प्लेट बदलकर उस पर आगरा का नंबर लगा देते थे। दोस्त की बहन के जन्मदिन पर दिया वारदात को अंजाम
आरोपी महेंद्र ने बताया कि सोनू की बहन का जन्मदिन था। उस दिन उसने पार्टी के लिए दिन में गणेश विहार से सामान चोरी किया था। पार्टी के बाद उसने उसे एक चेन गिफ्ट की थी। पुलिस ने महिला से चेन बरामद कर ली है और उसे भी आरोपी बनाया है।