नेत्र चिकित्सा शिविर में 198 मरीजो का हुआ पंजीकरण
1 min read
नेत्र चिकित्सा शिविर में 198 मरीजो का हुआ पंजीकरण
आगरा । सर्वहितम समिति फतेहपुर सीकरी आगरा व कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड. कोलकता के तत्वाधान में नॆत्र चिक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन बी आर स्कूल मॆं शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 198 मरीजाे ने पंजिकरण करा कर वरिष्ठ चिक्तिको द्वारा नेत्रो का सफल परिक्षण कराया , परिक्षण के द्वारा मिले 81 मोतियाबिन्द के मरीजो को निशुल्क आपरेशन हॆतु श्री जी बाबा नेत्र चिक्तिसालय मथुरा भेज दिया गया व शिविर मैं 24 चश्मे वितरित किए गए, शिविर में उपस्थित डॉ अनुभव उपाध्याय, नरेश कुमार, ललित शर्मा, यज्ञ देव, आदि मौजूद रहे व समिति से अजय कुमार, पंकज गर्ग, मनोज अग्रवाल प्रदीप गर्ग, संजय रुपवासिया, डॉ यू सी मिश्रा, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।