रवि कृषि निवेश मेले में जैविक खेती पर जोर
1 min read
रवि कृषि निवेश मेले में जैविक खेती पर जोर
आगरा । फतेहपुर सीकरी खंड विकास परिसर स्थित आज रवि कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया जहां जैविक खेती पर जोर दिया गया मेले में विशेष रूप से फार्मर रजिस्ट्री ,किसान कार्ड समेत कृषि से संबंधित योजनाओं की किसानों को जानकारियां दी गई । रवि कृषि निवेश मेले का शुभारंभ दीप जलाकर तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह व कृषि विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया । रवि कृषि निवेश मेले में जैविक खाओ, जैविक अपनाओ और जैविक उगाओ पर विशेष जोर दिया गया । किसानों को संबोधित करते हुए तहसीलदार ने किसानों अधिक से अधिक फार्मर रजिस्ट्री व गोल्डन कार्ड बनवाने का आह्वान किया और कहा कि जिससे भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके । रवि कृषि मेले में डॉ राजेश पाराशर द्वारा पशुपालन एवं पशुओं का कुशल प्रबंधन कैसे करें इस विषय पर किसानों से विस्तृत चर्चा की । कृषि अधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह ने किसानों को कृषि से संबंधित समस्याओं व उनके निदान के बारे में वारिकी सी जानकारी दी। इस दौरान प्रमुख रूप से एडीओ जगदीश, कृषि अधिकारी विज्ञान सिंह, राजेश सिंह ,वेदपाल राणा, विनोद कुमार शर्मा, कृष्ण गोपाल ,सेवक राम ,प्रदीप कुमार , राजेश पाराशर मेहरबान सिंह आदि मौजूद रहे किसान भीम सिंह फौजदार ,विजेंद्र सिंह समेत कई गांव के प्रधान व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे ।