कागारौल क्षेत्र में 21से 23 अप्रैल तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सप्लाई रहेगी ठप्प
1 min read
कागारौल क्षेत्र में 21से 23 अप्रैल तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सप्लाई रहेगी ठप्प
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा में समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि विद्युत वितरण खण्ड खेरागढ, आगरा के क्षेत्रान्तर्गत कागारौल क्षेत्र में बिजनेस प्लान के अन्तर्गत लम्बी दूरी की स्पैनों में पोल लगने एवं मरम्मत के चलते दिनांक 21.04.2024 से 23.04.2024 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक 33/11 के०वी० उपकेन्द्र कागारौल क्षेत्र से पोषित विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेःद है और उपभोक्ताओं से अपील है कि अपना सहयोग प्रदान करें। यह जानकारी क्षेत्रीय जेई उमेर खां द्वारा दी गई।