मकर संक्रांति पर पुलिस रही अलर्ट, महिलाओं से किया संवाद
1 min read
मकर संक्रांति पर पुलिस रही अलर्ट, महिलाओं से किया संवाद
शमसाबाद। मकर संक्रांति के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस सुबह से ही सतर्क हो गई। बाजार की गलियों में घूम कर पुलिस ने महिलाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर बातचीत की। शमसाबाद इंस्पेक्टर क्राइम मुहम्मद अली खान ने बताया कि मकर संक्रांति के त्यौहार को लेकर कस्बे में कई पुलिस पॉइंट बनाए गए। प्रत्येक पॉइंट पर पुलिस तैनात रही तथा राहगीरों को जाम से निजात दिलाने के लिए गांधी चौराहे व थाना चौराहे पर पुलिस तैनात रही। एंटी रोमियो की टीम ने कस्बे में घूमकर महिलाओं से वार्ता की। एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी।