एक दिन पूर्व लापता युवक का शब हुआ बरामद, परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
1 min read
एक दिन पूर्व लापता युवक का शब हुआ बरामद, परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
आगरा। आगरा जयपुर हाइवे पर एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन भी आ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में आगराजयपुर हाईवे पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। युवक की पहचान खेड़ा जाट निवासी 25 वर्षीय संजय के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सीएचसी में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक आगरा में जूता फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार रात वह घर नहीं आया। उसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। युवक की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। न ही कोई तहरीर मिली है।