आगरा-जयपुर हाईवे पर घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, एक दर्जन घायल
1 min read
आगरा-जयपुर हाईवे पर घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, एक दर्जन घायल
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
किरावली/आगरा। बीती रात घने कोहरे के कारण आगरा-जयपुर हाईवे पर महुअर पुल के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना किरावली क्षेत्र में हुए इस हादसे में यात्रियों से भरी बस एक ट्रेलर से टकरा गई। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही लोडिंग मैक्स बस में जा घुसी। इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सात घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे घने कोहरे के कारण हाईवे पर दृश्यता काफी कम थी, जिसके कारण बस चालक आगे चल रहे ट्रेलर को नहीं देख सका और बस सीधे ट्रेलर में जा घुसी। पीछे से तेज गति से आ रही लोडिंग मैक्स भी समय रहते रुक नहीं पाई और बस में जा घुसी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना किरावली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा गया। घायलों में कुछ को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया है। पीछे से टक्कर लगने से अशोक पुत्र मिश्रीलाल और हनुमान पुत्र काजोमल मैक्स में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।