फतेहाबाद पुलिस ने तमंचा सहित एक गिरफ्तार
1 min read
फतेहाबाद पुलिस ने तमंचा सहित एक गिरफ्तार
आगरा : फतेहाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचा सहित एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि बुधवार दोपहर 1:00 बजे के करीब मुखबिर द्वारा सूचना दी कि थाना क्षेत्र के मडायना रोड के पास एक युवक अवैध देसी तमंचे के साथ कहीं जाने की फिराख में खड़ा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रजत शर्मा, शिव प्रकाश, श्रीकांत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे तो एक युवक पुलिस टीम को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर युवक दबोच लिया गया तथा नाम पता पूछने पर रामजीत निवासी पूठपुरा कल्यानपुर थाना फतेहाबाद बताया। जिसकी तलाशी लेने पर एक अवैध तमंचा बरामद किया। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
वही बता दें कि विगत 26 नवंबर को थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पूठपुरा कल्यानपुर में युवक का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें युवक के हाथ में तमंचा लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था तो जान से मारने की धमकी दे रहा था।