डौकी के ग्राम टंकी चौराहा पर युवक के परिजनों ने ही की मारपीट, झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी
दबंग आरोपी व उसकी पत्नी सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
आगरा फतेहाबाद 29 मार्च। डौकी थाना क्षेत्र के टंकी चौराहा पर फ्रीज टीवी आदि के शोरूम में घुसकर युवक के परिजनों पीड़ित की पत्नी और बेटी के साथ शोरूम के ऊपर घर में घुसकर की उनके साथ मारपीट की गई तथा दबंग आरोपी व उसकी पत्नी सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद वही बताते चलें उसे झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी। साथ ही पुराने मुकदमे को वापस लेने के लिए भी दवाव बनाया गया। पीड़ित ने इसकी सूचना थाना डौकी पुलिस को दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार टंकी चौराहा निवासी जगबीर सिंह पुत्र राजपथ सिंह ने थाना डौकी में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने टीवी, फ्रिज के शोरूम पर बैठा हुआ था तभी उसका भाई अपने परिजनों को लेकर उसके शोरूम पर पहुंच गया तथा उसके साथ गाली गलौज करने लगा। साथ ही झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी थी । जगबीर सिंह ने अपने भाई पर पहले एक मुकदमा दर्ज करवाया था उसको वापस लेने के लिए भी दबाव बनाया गया। तथा सभी लोग बाद में धमकी देते हुए चले गए। इस दौरान जगबीर सिंह ने इसकी सूचना डोकी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।