पिनाहट पुलिस पर टेपों चालक को मारपीट का आरोप कट्टर निषाद ने दोषी पुलिसकर्मियों पर की करवाई की मांग, धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी
1 min read
पिनाहट पुलिस पर टेपों चालक को मारपीट का आरोप
कट्टर निषाद ने दोषी पुलिसकर्मियों पर की करवाई की मांग, धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी
आगरा। पिनाहट पुलिस की गुंडई का मामला सामने आया है। जहां टेंपो चालक पर पुलिस ने गुंडई दिखाते हुए दौड़ा – दौड़ा कर मारपीट कर टेंपो चालक का पुलिसकर्मियों ने हाथ तोड़ दिया। टेंपो चालकों ने एकत्रित होकर ग्राम प्रधान पति के साथ नारेबाजी करते थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक विजेंद्र निवासी बीधापुरा का आरोप है रविवार शाम को अपने टेंपो को साइड में लगाकर रुपए गिन रहा था। तभी पीछे से गाड़ी से एक दरोगा और अन्य पुलिसकर्मी मेरे साथ मारपीट करने लगे। मारपीट का विरोध किया तो उन्होंने मुझे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। लेकिन मुझे पुलिसकर्मी डंडों से मारपीट करते रहे। पुलिस की मारपीट से में बुरी तरह से घायल हो गया। और मेरा एक हाथ टूट गया। गांव के लोगों ने बताया कि टेंपो चालक बहुत ही गरीबी से जूझ रहा है। टेंपो चालक की भाभी विधवा है , भाभी की लड़कियां शादी के लायक है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए टेंपो चलाकर गुजारा कर रहा है। किसी भी पुलिस ने कुछ भी नहीं पूछा और डंडों से मारपीट कर लगे। इलाज के लिए इतना पैसा भी नहीं है। कि वह अपना इलाज करा सके। करीब 1 महीने में हाथ सही होगा कैसे परिवार का घर भरण पोषण करेगा। सोमवार को सुबह 10 बजे करीब टेंपो चालक चौराहे पर एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पिनाहट के चेयमैन पति आजाद बाबू पहुंच गए। लोगों से बातचीत कर समझाया। लेकिन टेंपो चालको ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टेपों एकता जिंदाबाद के नारेबाजी करते हुए थाने पर जाकर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस का कहना है पुलिस की गाड़ी को देखकर टेंपो चालक गिरकर घायल हुआ है। पुलिस पर लगाए आरोप बेबुनियाद है। कट्टर निषाद ने पुलिस के अमानवीय व्यवहार से टेपों चालकों के समर्थन में पुलिस को 24 घंटे में दोषी पुलिसकर्मियों पर करवाई करने का अल्टीमेटम दे दिया। कारवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे दी। वहीं ग्राम प्रधान पति रामनिवास ने टेंपो चालकों के साथ थाने में जाकर बातचीत की, अगर पुलिस की मारपीट से यह मर जाता है। तो कौन जिम्मेदार होता पुलिस ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।