पिनाहट पुलिस की दिखी गुंडई, टेंपो संचालक को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा, गंभीर घायल, एक बांए टूटी,
1 min read
पिनाहट पुलिस की दिखी गुंडई, टेंपो संचालक को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा, गंभीर घायल, एक बांए टूटी,
आगरा पिनाहट मैं सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग हो रहे एकत्रित, पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग, कार्रवाई न होने पर प्रशासन को रोड जाम करने के लिए दी चेतावनी, टेंपो संचालक चौराहे हुए एकत्रित, सूचना पर पहुंचे पिनाहट भाजपा चेयमैन आजाद बाबू, लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, बीघापुरा ग्राम प्रधान पति रामनिवास ने पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड करने की मांग, जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को मामले से से कराया अवगत, निषाद समाज के कट्टर निषाद ने प्रशासनिक अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों पर की करवाई की मांग, कार्रवाई न होने पर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे बाजार नंदगांवा चौराहे बीत शाम का मामला।