राजस्थान के युवकों द्वारा की गई फायरिंग मामले में मुकदमा दर्ज
1 min read
राजस्थान के युवकों द्वारा की गई फायरिंग मामले में मुकदमा दर्ज
आगरा/फतेहपुर सीकरी । फोन पर हुई हॉट टॉक के बाद राजस्थान निवासी युवकों ने द्वारा कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला गोरा पाड़ा में अधिवक्ता के भाई के घर पर गाली गलौज फायरिंग मामले में थाना पुलिस द्वारा एक नामजद आरोपी व तीन चार अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है बताते चलें कि कस्बा के गोरा पाड़ा निवासी सुमित फौजदार पुत्र दरब सिंह से फोन पर राजस्थान के नदबई निवासी कान्हा उर्फ केपी पुत्र महावीर से हॉट टॉक के मामले के बाद राजस्थान निवासी कान्हा ने अपने तीन-चार साथियों के साथ गुरुवार की रात्रि 3:00 बजे करीब पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। फायरिंग कर आरोपी युवक भाग निकले । पीड़ित की और से 112 पुलिस व थाना सीकरी में तहरीर देकर राजस्थान से आए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी उधर पूरी घटना सीसीटीवी के कमरे में कैद हुई है जिस आधार पर पुलिस ने जांच की । पीड़ित सुमित फौजदार पुत्र दरब सिंह मोहल्ला गौरा पाड़ा की तहरीर पर पुलिस ने भरतपुर जिला निवासी कान्हा सोगरवाल उर्फ केपी पुत्र महावीर सिंह व 3 से 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ संगीत धाराओं में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है , थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।