स्कूल की विवादित भूमि पर बाउंड्री निर्माण को लेकर दूसरे पक्ष ने जताई आपत्ति,सूचना पर पहुंची पुलिस
1 min read
स्कूल की विवादित भूमि पर बाउंड्री निर्माण को लेकर दूसरे पक्ष ने जताई आपत्ति,सूचना पर पहुंची पुलिस
पिनाहट। रविवार को थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत बाह – आगरा हाईवे मार्ग स्थित स्याही पुरा पर विवादित एक इंटर कॉलेज की बाउंड्री बॉल निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दूसरे पक्ष ने अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत बाह -आगरा हाईवे मार्ग स्थित केवल सिंह महपुरिया इंटर कॉलेज स्याही पुरा के स्कूल प्रबंधक का स्कूल की जमीन बंटवारे को लेकर परिवार के ही भाइयों के बीच विवाद चल रहा है। रविवार को केवल सिंह महपुरिया इंटर कॉलेज के स्कूल प्रबंधक द्वारा विवादित स्कूल की बाउंड्री वॉल पर निर्माण शुरू कर दिया गया। स्कूल प्रबंधक के अनुसार ग्राम न्यायालय के आदेश अनुसार स्कूल की बाउंड्री बॉल का निर्माण शुरू कर दिया गया है। स्कूल की बाउंड्री वॉल पर निर्माण की सूचना पर दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। दूसरे पक्ष के लोगों ने स्कूल प्रबंधक पर ही स्कूल की बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर अवैध कब्जे का आरोप लगा दिया। आरोप लगाया है कि इस विवादित जमीन में हम सात भाई हिस्सेदार हैं।और अकेला एक भाई स्कूल की जमीन पर बाउंड्री वॉल कर कब्जा करना चाहता है। दूसरे पक्ष के हंगामे की सूचना पर सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
वही इस मामले में उप जिलाधिकारी बाह सृष्टि सिंह का कहना है कि शांति व्यवस्था के लिए एसओ बसई अरेला को आदेशित किया गया है।
वही इस मामले में थाना प्रभारी बसई अरेला अभिषेक तिवारी का कहना है कि तहसील बाह के ग्राम न्यायालय के आदेश पर स्कूल प्रबंधक के द्वारा स्कूल की बाउंड्री का निर्माण कार्य कराया जा रहा है