जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जैतपुर कलां ने लहराया परचम
1 min read
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जैतपुर कलां ने लहराया परचम
प्रशिक्षिका कुसुम शर्मा ने बच्चों को योग के गुर सिखाए
आगरा:–ताज नगरी आगरा में पीएम श्री योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद,योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दिन रविवार को क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल शमशाबाद रोड आगरा पर संपन्न हुआ। जिसमें जैतपुर ब्लॉक के पीएम श्री कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतपुर कला संविलियन ने प्रतिभाग किया।विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओ मे बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया और योगप्रतियोगिता मे नव्या,अवनी,सलौनी,साविया,अलसीफा ने योग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।बच्चों ने बताया कि इस सफलता का पूरा श्रेय योग प्रशिक्षिका कुसुम शर्मा मैम को जाता है।उन्होंने हमें योग के गुर सिखाए है।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर सिंह सरोज ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे भी ब्लॉक के बच्चों द्वारा ऐसी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।जनपद स्तर पर बच्चों की इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नूतन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार से समीर, राघवेन्द्र, यशवेन्द्र, वीरेंद्रआदि उपस्थित रहे।