प्रशिछु एसीपी अमीषा ने की स्कूली बच्चों से बातचीत, टेक्नोलॉजी से जुड़ने का किया आव्हान
1 min read
प्रशिछु एसीपी अमीषा ने की स्कूली बच्चों से बातचीत, टेक्नोलॉजी से जुड़ने का किया आव्हान
फतेहाबाद डौकी थाने में तैनात प्रशिक्षु एसीपी अमीषा ने क्षेत्र के ग्राम पैतीखेड़ा में पैदल मार्च किया। इस दौरान स्कूल की छुट्टी होने पर उन्होंने स्कूली बच्चों से रास्ते में ही बातचीत की। साथ ही उन्होंने बच्चों को टेक्नोलॉजी से जुड़ने का आह्वान किया। एक पुलिस अधिकारी का बच्चों की प्रति इस तरह का व्यवहार देख बच्चो ने एसीपी से खूब बातचीत की ।
एसीपी अमीषा द्वारा ग्राम पैतीखेड़ा में पैदल गस्त कर
आमजन व स्कूल के बच्चों की समस्याएं सुनी व उनको टेक्नोलॉजी से जुड़ने के लिए व अपनी सुरक्षा हेतु कैमरा चौड़ाई पर सही करने के लिए ग्राम प्रधान पैतीखेड़ा शिव शंकर झा को आदेश
कैमरा अन दुकानदारों को लगवाने के लिए जागरूक किया गया। रास्ते में पैदल ग्रस्त के दौरान जब स्कूल की छुट्टी से लौटते बच्चे एसीपी अमीषा को
मिले तो उन्होंने रोक कर उनसे बातचीत करना शुरू कर दिया बच्चों के प्रति सरल स्वभाव देख बच्चे भी उनके साथ घुल मिल गए तथा उन्हें अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं करने लगे।
उन्होंने बच्चों से तकनीकी के दौर में तकनीकी को अपनाने की अपील की। इस दौरान प्रशिक्षु एसीपी अमीषा ने ग्रामीणों से अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का आह्वान भी किया।