नशे के इंजेक्शन/दवाइयां सहित दो तस्कर हाईवे पुलिस में किए गिरफ्तार
1 min read
नशे के इंजेक्शन/दवाइयां सहित दो तस्कर हाईवे पुलिस में किए गिरफ्तार
मथुरा थाना हाईवे पुलिस में अवैध प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और दवाइयां की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक स्कूटी एक्टिवा बिना नंबर प्लेट एक मोबाइल और 1230 रुपए भी मिले हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां का जखीरा बरामद किया गया है। थाना हाईवे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने स्कूटी से प्रतिबंधित दवाइयां की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त योगेश कुमार पुत्र कालीचरण निवासी मायापुरम कॉलोनी थाना हाईवे व संदीप पुत्र हुकुम सिंह निवासी बलराम सिटी थाना हाईवे को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त प्रतिबंधित दवाइयां की तस्करी करते हैं। जिनकी कब्जे से बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई है। दोनों साथी लंबे समय से मथुरा जनपद में प्रबंध दवाइयां की तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे। मुख्य की सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों दवा तस्करों को ट्रांसपोर्ट नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि दोनों अभियुक्त मथुरा में छोटे-बड़े क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर सप्लाई करते हैं और मुनाफे में अच्छा खासा पैसे कमाते हैं। बताया गया कि यह दोनों लंबे समय से दवाइयां की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है कि इनका नेटवर्क और किन-किन जगहों से जुड़ा हुआ है।