भरभरा कर गिरे बिजली के खंभे , बाल बाल बचे ग्रामीण
1 min read
भरभरा कर गिरे बिजली के खंभे , बाल बाल बचे ग्रामीण
आगरा । घटना कस्बा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत गंज रेलवे फाटक के समीप खिड़की आगा में चल रहे नाले की खुदाई व कंट्रक्शन के कार्य चलते आज दोपहर दो बिजली के खंबे व एक बबूल का पेड़ भर कर जा गिरे ,जिससे आसपास के लोगों और राहगिरो में अफरा तफरी मच गई । गनीमत यह रही कि किसी की जान जोखिम में नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता । वहीं कस्बा के स्थानीय निवासियों ने बताया नाले की अधिक खुदाई के कारण यह घटना घटी है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है रात्रि में हुई तेज बारिश के चलते घटना की वजह हो सकती है । फिलहाल रास्ते में गिरे पेड़ के कारण रास्ता अवरुध्द हो गया है, खंभे गिरने के मामले में पूर्व चेयरमैन व प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम ने बताया अभी सूचना मिली है कर्मचारियों को भेज रास्ते को सुचारू किया जा रहा है और घटना किस वजह से हुई जिसकी जानकारी ली जा रही है।