ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गेंग से पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठाकर पांच आरोपी फरार
1 min read
ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गेंग से पुलिस की मुठभेड़,
एक आरोपी के पैर में लगी गोली,
अंधेरे का फायदा उठाकर पांच आरोपी फरार
आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में ट्रांसफार्मर एवं उनके तार चोरी करने वाले गैंग से वीती रात शुक्रवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एस0एन मेडिकल कॉलेज भेजा है वहीं अन्य बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग गए। भागने वाले बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है। जानकारी प्राप्त होने पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल भी मौके पर पहुंचे। घटना में संलिप्त टेंपो व उसमें मौजूद 2 कुंतल तांबे के तार को पुलिस ने बरामद कर लिया। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल के मुताबिक ट्रांसफार्मर के चोरी करने वाले गैंग के कुछ सदस्य फतेहाबाद क्षेत्र में मूवमेंट कर रहे थे। ऐसे बदमाश पहले भी जेल जा चुके हैं इनकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम बरना रोड पर शालू बाई के नजदीक चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस ने बैरियर लगाकर एक गाड़ी को रोका। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से एक बदमाश अनिल राठौर पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्वालियर के पैर में गोली लग गई। अंधेरे का फायदा उठाकर पांच बदमाश फरार हो गए। मौके पर से पुलिस ने टेंपो में लगा 2 कुंतल तावे का तार बरामद कर लिया। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा 315 बर 3 खाली खोखे कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल के मुताबिक भागे हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।