राजस्थान के युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग ,फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई रिकॉर्ड
1 min read
राजस्थान के युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग ,फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई रिकॉर्ड
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
फतेहपुर सीकरी/आगरा । फोन पर हुई हॉट टॉक के बाद राजस्थान निवासी युवकों ने कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला गोरा पाड़ा में एक अधिवक्ता के भाई के घर पर गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे परिवार व मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए । अल सुबह हुई फायरिंग को लोग समझ पाते इससे पूर्व ही आए युवक भाग निकले । पीड़ित की और से एक से 112 पुलिस व थाना सीकरी में तहरीर देकर राजस्थान से आए गुंडो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है । पूरी घटना सीसीटीवी के कैमरा में कैद हुई है जिस आधार पर पुलिस गहनता से जांच में जुटी है ।
थाना सीकरी में तहरीर देते हुए हिंदूवादी नेता सुमित फौजदार पुत्र दरब सिंह अधिवक्ता के भतीजे हैं जो कस्बा के मोहल्ला गौरा पाड़ा में रहते हैं , सुमित की भरतपुर जिले के थाना नदबई निवासी कान्हा सोगरवाल उर्फ केपी पुत्र महावीर सिंह से फोन पर कोई हॉट टॉक हुई होगी जिसका ब्योरा तहरीर में खोला गया इसी बात से आग बबूला हुए केपी ने अपने 5 से 6 अन्य साथियों के साथ गुरुवार अल सुबह 4 बजे करीब अधिवक्ता के भाई के फाटक पर गाली गलौज करते हुए कई राउंड फायरिंग फाटक पर की जिस मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए । राजस्थान से आए गुंडे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी देकर गए हैं । पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है सुमित फौजदार की सूचना के बाद मौके पर एक से 112 नंबर पुलिस पहुंच गई जिसने छानबीन की थाना पुलिस को तहरीर दी गई है थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहनता से जांच करने में जुटी है।