कागारौल पुलिस ने मुफ्त राशन की कालाबजारी के 35 सरकारी कट्टो से भरा टेंपो पकड़ा
1 min read
कागारौल पुलिस ने मुफ्त राशन की कालाबजारी के 35 सरकारी कट्टो से भरा टेंपो पकड़ा
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा । ताजनगरी आगरा में राशन माफिया के कॉकस के आगे सरकारी तंत्र बोना साबित होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। यही कारण है कि आगरा में राशन की कालाबजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की सुबह मुफ्त राशन के 35 सरकारी कट्टों से भरा टेंपो कागारौल पुलिस ने गस्त के दौरान पकड़ लिया। पुलिस ने राशन माफिया सुमित अग्रवाल सहित अन्य गुर्गों को हिरासत में पकड़ा हुआ है। सूचना पर आपूर्ति निरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। आपूर्ति निरीक्षक अमरनाथ मौर्या जाँच कर कानूनी कार्यवाही में जुट गए। गुरुवार सुबह आगरा जगनेर मार्ग पर कागारौल थाना क्षेत्र में गहर्रा की प्याऊ पर पुलिस गस्त कर रही थी। आगरा की ओर से तेज गति से आ रहे एक लोडिंग टेम्पो को देख पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया। पुलिस को देख चालक ने टेम्पो को भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर सरकारी राशन से भरे लोडिंग टेंपो को पकड़ लिया। पुलिस ने कालाबजारी की आशंका के बीच चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। टेम्पो के पीछे चल रहे प्राइवेट गाड़ी से माफिया व उसके गुर्गे को भी पुलिस ने धर दबोच लिया। पकड़े गये लोडिंग टेंपो में सरकारी मोहर लगे फोर्टिफाइड चावल के 35 कट्टे भरे थे। पुलिस की सूचना पर आपूर्ति निरीक्षक अमरनाथ मौर्या, सुरेश पटेल टीम के साथ कागारौल थाने पर पहुंच गये। आपूर्ति विभाग की टीम जांचपड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने राशन माफिया सुमित अग्रवाल सहित अन्य गुर्गों को हिरासत में लिया हुआ है।