Cybar Express

Newsportal

अंतराज्यीय शातिर तीन वाहन चोर गिरफ्तार, तीन लग्जरी कार बरामद

1 min read

अंतराज्यीय शातिर तीन वाहन चोर गिरफ्तार, तीन लग्जरी कार बरामद

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा

मथुरा थाना रिफाइनरी पुलिस ने तीन ऐसे शातिर अंतराज्यीय वहान चोरों को गिरफ्तार किया है। जो केवल लग्जरी गाड़ियों को चुराया करते थे। बिहार और मध्य प्रदेश के रहने वाले इन चोरों के पास से पुलिस ने तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की है। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। मथुरा पुलिस की गिरफ्त में आए अमितेश उर्फ मोनू पटना की मुलाकात 2015 में नोएडा के एक बार में दीपक उर्फ बल्ले से हुई। बल्ले बार में गाड़ियां बदल बदल कर आता था। इससे अमितेश प्रभावित हो गया और उसने दीपक से दोस्ती कर ली। इसके बाद उनके गैंग में आगरा निवासी राजू गोली उर्फ राजेश शर्मा, सुजान सिंह उर्फ गुट्टा, एटा निवासी जीतू गुप्ता मुरैना निवासी मुकेश लंबू ग्वालियर निवासी शैलेंद्र भदौरिया शामिल हो गए। गैंग बनने के बाद एटा और ग्वालियर के लड़के लग्जरी गाड़ियों के लॉक खोलने इसके बाद इन गाड़ियों को मुकेश उर्फ लंबू लेकर पटना जाते थे। जहां मोनू पटना और निरंजन वर्कशॉप में उन गाड़ियों के जैसे नंबर और पहचान मिटाकर मोनू के द्वारा उपलब्ध कराए गए फर्जी नंबर डाल देते थे। फर्जी नंबर व चेसिस नंबर बदलकर तैयार की गई चोरी की गाड़ियों को यह गैंग सिलीगुड़ी और पटना के शराब तस्करों को बेच देते थे। इसके बाद शराब तस्कर इन गाड़ियों में शराब की तस्करी करते थे। जिससे पकड़े जाने पर गाड़ियों को छोड़कर भाग जाते थे। पुलिस ने अमितेश के अलावा मुकेश उर्फ लंबू और निरंजन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से टाटा हैरियर कार के अलावा दो हुंडई क्रेटा कार बरामद की है। इसके अलावा दो फर्जी नंबर प्लेट 21 पेटी अवैध प्रांत शराब और एक चाकू बरामद किया। पकड़े गए अमितेश के खिलाफ लखनऊ, आगरा और मथुरा के अलग अलग थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *