Cybar Express

Newsportal

मंडलआयुक्त ने बेटे के साथ सीकरी में की चादर पोसी अटल विद्यालय और सेल्फी प्वाइंट की जगह भी देखी

1 min read

मंडलआयुक्त ने बेटे के साथ सीकरी में की चादर पोसी अटल विद्यालय और सेल्फी प्वाइंट की जगह भी देखी

 

फतेहपुर सिकरी पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने आज फतेहपुर सीकरी में कोरई टोल प्लाजा के समीप स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया बाद में उन्होंने हजरात से सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी की व मन्नत का धागा बांदा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर देश भर में कार्यक्रम हो रहे हैं इसी कड़ी में मंडल के पहले अटल आवासीय विद्यालय यहां केवल मजदूरों के बच्चों को प्रवेश देकर आवासीय सुविधा दी गई है निरीक्षण करने मंडल आयुक्त पहुंची यहां उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट देखें मेथ लेब साइंस लैब को भी देखा
इस आवासीय विद्यालय में 300 बच्चे अध्यनरत है मंडलआयुक्त रितु माहेश्वरी ने बच्चों के प्रोजेक्ट देखकर उनसे बातचीत भी की छात्र-छात्राओं सीख दी कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत से पढ़ाई करें
स्कूल के निरीक्षण के उपरांत मंडलआयुक्त अपने पुत्र के साथ हजरत शेख सलीम चिश्ती की मजार पर पहुंची और चादरपोशी की इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल,पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम,राजस्व निरीक्षक संजय गुप्ता लेखपाल सरदार सिंह के साथ आगरा गेट के समीप सरकारी जमीन को देखा जहां पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने का निर्णय हुआ है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *