Cybar Express

Newsportal

चाहर खाप के तत्वाधान में मनाया अजेय महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस

1 min read

चाहर खाप के तत्वाधान में मनाया अजेय महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस

आगरा /मलपुरा । चाहर खाप के तत्वाधान में महाराजा सूरजमल का 261 वाँ बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मलपुरा स्थित आकाश गंगा मैरिज होम में आगरा जिले के साथ भरतपुर, मथुरा, हाथरस, धौलपुर जिले से जाट समाज के लोग एकत्रित होकर श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान सभी ने अजेय महाराजा सूरजमल जी चित्र पर पुष्पसुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर अपने अपने विचार प्रकट किए।
चाहर खाप के संरक्षक उदयवीर सिंह ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन में 80 युद्ध लड़े और सभी में वीरता पूर्वक लड़कर जीते। अजीत चाहर ने कहा कि वो हिन्दू धर्म रक्षक थे, अपने जीवन में भारत देश पर आक्रमण करने वाले आक्रांताओं को उन्होंने हमेशा हराया। जब आक्रांता अहमद शाह अब्दाली ब्रज क्षेत्र में मंदिरों को तोड़ रहा था तो महाराज सूरजमल ने उस पर आक्रमण कर उखाड़ फेंका। चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि महाराजा सूरजमल ही ऐसे राजा थे जिन्होंने मुगलों से दिल्ली को जीता था। कार्यक्रम की अध्यक्षता फौजी प्रताप सिंह चाहर ने की तथा संचालन खाप के प्रवक्ता सुखबीर सिंह चाहर ने की।
इस दौरान इस कुॅ शैलराज सिंह, कप्तान सिंह चाहर, राजवीर सिंह चाहर, जितेन्द्र उर्फ लाला पूर्व प्रधान अकोला, हिम्मत सिंह प्रधान, अर्जुन सिंह चाहर, अनिल चाहर,सचिन चाहर, भरत सिंह, मास्टर पवन चाहर, सुनीता सिंह, सावित्री चाहर, विपिन चौधरी, राजेंद्र फौजदार, वीरपाल, हाकिम सिंह, रतन सिंह, कल्लो नेताजी, योगेन्द्र सिंह, त्रिलोकी चाहर, सुरेन्द्र चाहर मसैल्या आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *