अखंड रामायण पाठ के साथ 3 दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
1 min read
अखंड रामायण पाठ के साथ 3 दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
आगरा। माल रोड, आगरा स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर पर श्री अखंड रामायण पाठ के साथ परम श्रद्धेय अनन्त श्री विभूषित महामंडलेश्वर सतगुरु श्री गुरु शरणानन्द महाराज रमणरेती आश्रम महावन गोकुल मथुरा तत्वाधान श्री संकट मोचन हनुमान महाजन्मोत्सव का 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को शुभारंभ किया गया। इस शुभ अवसर पर भारी संख्या में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई। सभी भक्त गणों ने परिवार सहित भव्य सजे बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा खुशियां प्राप्त की। 22 अप्रैल 2024 को पाठ समापन 5:00 बजे उपरांत संगीतमय भजन कीर्तन भजन गायकों द्वारा साय 7:30 बजे से व मंगलवार दिनांक 23 अप्रैल 2024 श्री हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातः 9:00 बजे से प्रवचन हवन यज्ञ एवं आरती के साथ दोपहर से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मंदिर महंत सुरेंद्र प्रकाश भारद्वाज (गुरु जी), योगेश प्रकाश भारद्वाज आदि भक्तिगण परिवार सहित उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी समाजसेवी श्याम भोजवानी द्वारा दी गई।