ओवर ब्रिज के फुटपाथ में पड़ी दरार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
1 min read
ओवर ब्रिज के फुटपाथ में पड़ी दरार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
शमसाबाद। कस्बा के आगरा रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के फुटपाथ पर दरार पड़ गई है। ओवर ब्रिज के फुटपाथ में दरार पड़ने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
शमसाबाद-आगरा रोड स्थित बड़ागांव पर रेलवे ओवर ब्रिज बना हुआ है। रेलवे ओवरब्रिज से बड़े वाहनों का बड़े स्तर पर आवागमन होता है। स्थानीय निवासी गीतम प्रधान ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज के किनारे से बारिश में मिट्टी का कटान हो गया है। ओवर ब्रिज के किनारे से मिट्टी हटने की वजह से फुटपाथ में करीब 100 मीटर लंबी दरार पड़ गई है। ब्रिज पर अधिकतर बड़े वाहनों का आवागमन होता है। ओवरलोड बड़े वाहन की धमक से कभी भी ओवर ब्रिज पर बना फुटपाथ टूट सकता है। फुटपाथ टूटने से बड़ा हादसा जनहानि जैसी घटना भी हो सकती है। पीडब्ल्यूडी विभाग को जल्द ही ओवर ब्रिज पर बने फुटपाथ का मरम्मत कार्य शुरू कराना चाहिए। किसान नेता नरेंद सिंह पूर्व फौजी ने बताया कि प्रदेश सरकार का दावत है कि सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी। कस्बा के आगरा रोड पर बना ओवर ब्रिज सरकार के दावे का इंतजार कर रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने अगर जल्द ही ओवर ब्रिज पर बने फुटपाथ पर पड़ी दरारों का मरम्मत कार्य नहीं किया तो पास में रहने वाले लोगों के साथ बड़ी घटना भी हो सकती है।