कागारौल के गांव नगला नगा में किसानों के मसीहा को जयंती पर किया याद
1 min read
कागारौल के गांव नगला नगा में किसानों के मसीहा को जयंती पर किया याद
कागारौल/आगरा । तहसील खेरागढ़ के अन्तर्गत कागारौल के गांव नगला नगा बेरी चाहर में आज सोमवार को किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई, उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रालोद नेता डा० नेत्रपाल सिंह चाहर, गंगाराम पैलवार, चौधरी मांगे लाल, जगदीश सूबेदार, पूर्व प्रधान शिवसिंह, योगेन्द्र सिंह मैनेजर, मास्टर करने सिंह, अनूप, धर्मेन्द्र चाहर आदि मौजूद रहे।