Cybar Express

Newsportal

गांव पैतीखेड़ा में चौपाल लगाकर सुनी गईं जनता की समस्याएं

1 min read

गांव पैतीखेड़ा में चौपाल लगाकर सुनी गईं जनता की समस्याएं

○गांव में समस्याओं के निस्तारण के लिए लगाया जाए शिविरः अपर आयुक्त

○पैतीखेड़ा में गौशाला का किया गया निरीक्षण

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा

आगरा फतेहाबाद तहसील के गांव पैतीखेड़ा में शनिवार को अपर आयुक्त मंजूलता ने पहुंच कर जन चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनी। गांव की समस्यायों के निस्तारण कराने के लिए शिविर लगाकर शिविर लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। गौशाला का भी निरीक्षण किया गया। जहां एक सैंड और निर्माण कराने के लिए कहा गया।

शनिवार दोपहर लगभग दो बजे गांव पैतीखेडा में पहुंच कर सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में जनसमस्याएं सुनते हुए सर्व प्रथम विरासत के बारे में जानकारी लेने पर ग्रामीणों ने हरीशंकर खेमरिया, हरीशंकर और शिवचरन की मृत्यु होने के बाद विरासत न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। लेखपाल को निर्देश दिए कि शिवचरन की विरासत दो दिन के अंदर कर दी जाएं। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के बारे में जानकारी करने पर प्रधान ने

बताया कि दो सरकारी तथा दो पंचायत की तरफ से रखें गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी सफाई कर्मियों की हम जानते तक नहीं है। इस पर उन्होंने रोस्टर तैयार कर सफाई कार्य कराने के लिए निर्देश दिए गए। श्मशान घाट और कब्रिस्तान के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्राम प्रधान को कार्य योजना में सम्मिलित कर सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले श्मशान घाट पर प्लेटफार्म और सैंड निर्माण कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन के बारे में पूछे जाने पर ग्राम

पंचायत सचिव हरिश्चंद्र ने बताया पेंशन योजना का लाभ 157 लोगों को वृद्धावस्था, 103 महिलाओ को विधवा और 31 लोगों को दिव्यांग पेशन मिलतीं है। 20 लोगों की सूची ऐसी है जिनके आधार कार्ड या एनपीए न होने की वजह से पेंशन रुकी हुई है। जिनमें से 19 लोगों के आधार कार्ड तथा बायोमेट्रिक कराकर भेज दी गई है। जिसमें एक महिला 75 वर्षिय चंद्रवती का अंगूठा मैच नहीं हो रहा है। इस पर उन्होंने आंख के मैच और पैर के अंगूठे से मैच कराने के लिए निर्देश दिए।

अपर आयुक्त ने एसडीएम फतेहाबाद को मंगलवार को कृषि विभाग, राजस्व विभाग, विकास विभाग संयुक्त रूप से शिविर आयोजित कर लोगों की समस्यायों का निस्तारण करें। इसके साथ ही तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि जब तक परिक्रमा मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का काम करें। एसडीएम अनिल कुमार सिंह, तहसीलदार आशीष कुमार त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, नायब तहसीलदार बबलेश कुमार, एडीओ पंचायत नरेन्द्र बघेल, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहाबाद डा विकास सचान, ग्राम प्रधान शिवशंकर झा, सचिव हरिश्चंद्र, राहुल परिहार, कमल सिंह मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *