Cybar Express

Newsportal

पति के हत्या के मामले दोषियों के खिलाफ थाना ताजगंज द्वारा कार्रवाई ना करने पर पत्नी ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार

1 min read

पति के हत्या के मामले दोषियों के खिलाफ थाना ताजगंज द्वारा कार्रवाई ना करने पर पत्नी ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार

हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के लिए किया निर्देशित।

पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा

थाना ताजगंज में दिनांक 04/10/2024 को दर्ज मु0अ0 संख्या 634/2024 में निष्पक्ष जांच एवं दोषियों की गिरफ्तारी के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय में
योजित याचिका [CRIMINAL MISC. WRIT PETITION No. – 22987 of 2024 ] (याची सीमा) में पारित आदेश दिनांक 16/12/2024 में आपको निर्देश की सूचना के संदर्भ में ।

कि प्रार्थिनी सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय मनोज कुमार निवासनी रामगढ़ बझेरा,तहसील टूंडला ,थाना नगला सिंगी ,जिला फिरोजाबाद की निवासिनी है। प्रार्थिनी द्वारा थाना ताजगंज आगरा में दिनांक 04.10.2024 को मुं0अ0 संख्या-634/2024 अपने पति की हत्या होने के संदर्भ में ठेकेदार गंगा प्रसाद व रामू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता ( 2023) की धारा 103 (१) के अंतर्गत हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था किंतु आज लगभग ढाई माह का समय व्यतीत होने के बावजूद भी दोषियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही थाना ताजगंज के विवेचक द्वारा माननीय न्यायालय में चार्जशीट प्रेषित की गई है दोनों ही नाम जद अपराधी हैं। मेरे पति के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी भी देते हैं कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो जो हस्र तुम्हारे पति के साथ किया है ,वही हस्र तुम्हारे साथ भी करेंगे कानून हमारा कुछ नहीं करेगा। थाना ताजगंज इंस्पेक्टर सहित विवेचक भी इन अपराधियों से मिले हुए हैं ,इसलिए उनके विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं । प्रार्थिनी डरी और सहमी हुई है,अपने पति की हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है, इस संदर्भ में सहायक पुलिस आयुक्त एवं आपके समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर ना तो आपके यहां से और ना ही सहायक पुलिस आयुक्त महोदय के यहां से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और ना ही दोषियों की गिरफ्तारी हुई ,मजबूर होकर उक्त घटना व मुकदमे के संदर्भ में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु माननीय उच्च न्यायालय में एक याचिका क्रिमिनल मिस रीट पिटीशन नंबर-22987/2024 दायर किया गया जिस पर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में आपको आदेश पारित करते हुए आदेश दिया है कि मुकदमा अपराध संख्या- 634/2024 थाना ताजगंज के मामले में निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। प्रार्थनी आपके समक्ष माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 16/12/2024 की सत्य प्रतिलिपि के साथ उपस्थित है।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 16/ 12/ 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें एवं दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रार्थिनी को न्याय दिलाने की कृपया करें ।
प्रार्थिनी आपका सदैव आभारी रहेगी ।

श्रीमती सीमा देवी
पत्नी स्वर्गीय मनोज कुमार
निवासी- रामगढ़ बझेरा थाना नगला सिंगी टूंडला जिला फिरोजाबाद

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *