मिड-डे-मील की क्वालिटी जानने के लिए बच्चों के साथ बेशिक शिक्षा अधिकारी ने खाया खाना, सोशल मीडिया पर छाये अधिकारी।।
1 min read
मिड-डे-मील की क्वालिटी जानने के लिए बच्चों के साथ बेशिक शिक्षा अधिकारी ने खाया खाना, सोशल मीडिया पर छाये अधिकारी।।
आगरा के बेशिकशिक्षा अधिकारी कहना है कि उन्हें पिछले कुछ समय से इस स्कूल में मिलने वाले भोजन को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए उन्होंने एत्मादपुर के कंपोजिट विधालय में सरप्राइज दौरा करने का फैसला किया।बेशिक अधिकारी जितेन्द्र गॉड ने कहा, ‘मैंने स्कूल का दौरा किया और मुझे स्कूल की स्थिति संतोषजनक लगी।’
सरकारी स्कूल में मिलने वाले मिड-डे-मील की क्वालिटी जानने के लिए सरप्राइज दौरे पर स्कूल पहुंचे आगरा बेशिक शिक्षाअधिकारी की इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। दरअसल,आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी एत्मादपुर मुखवार में के सरकारी स्कूल का दौरा किया और वहां मिलने वाले भोजन की क्वालिटी की जांच की। इसके लिए उन्होंने किसी से कोई सवाल-जवाब नहीं किया, बल्कि खुद बच्चों के साथ उनके साथ बैठकर भोजन किया। इंटरनेट पर बेशिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के साथ एक ही बेंच पर बैठकर भोजन करने की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके इस कदम ने न केवल बच्चों का दिल जीता, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह छा गए।