शमशाबाद रोड पर चला नगर निगम का महाबली अभियान के तहत की गई कार्रवाई….
1 min read
शमशाबाद रोड पर चला नगर निगम का महाबली अभियान के तहत की गई कार्रवाई….
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बुधवार को शमशाबाद रोड पर राजेश्वर मंदिर से लेकर कह रही मोड तक अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई वही पॉलिथीन का उपयोग कर रहे
दुकानदारों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की गई एवं अतिक्रमण को लेकर भी चालान की कार्रवाई की गई
कार्रवाई के दौरान टास्क फोर्स की टीम जोनल अधिकारी ताजगंज, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर मलखान सिंह सुपरवाइजर सम्राट चौधरी, सुपरवाइजर आकाश एवं नगर निगम की टीम मौजूद रही..!