बड़े बकायेदारों के काटे गए बिजली के कनेक्शन
1 min read
बड़े बकायेदारों के काटे गए बिजली के कनेक्शन
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा के तहसील फतेहाबाद के सभागार में बिजली विभाग और राजस्व विभाग की एक बैठक एसडीएम अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें दोनों विभागों की टीम संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बिजली विभाग की बसूली करेगी तथा रोस्टर तैयार कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए। = मंगलवार को टीमों ने बकायेदार छोटे लाल निवासी गढ़ी मंडा पर 6,10,116 रुपये, गुड्डी देवी पर एक लाख अड़तीस हजार रुपए, रामजीलाल 1,28,123 रुपए, ज्ञान सिंह पर 1,41,143 रुपए, निरोत्तम सिंह पर 91,085 रुपए, चंन्द्रभान पर 1,38,149 रुपए निवासी गढ़ी भूपाल के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई। टीम ने बिजली विभाग की ओटीएस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरण किए गए। जिस पर बकायेदारों ने सहमति व्यक्त की गई। टीम में नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, अवर अभियंता विनेश यादव, संग्रह अमीन भागीरथ, अचल सिंह, उमेश, रक्खो लाल के अलावा बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।