मत्स्य पालन पट्टा आवंटन हेतु शिविर का आयोजन 26 दिसम्बर को
1 min read
मत्स्य पालन पट्टा आवंटन हेतु शिविर का आयोजन 26 दिसम्बर को
रिपोर्ट साइबर एक्सप्रेस
आगरा! उपजिलाधिकारी, बाह ने जनपद की तहसील-बाह क्षेत्रान्तर्गत मत्स्य पालकों/कृषको को अवगत कराया है कि तहसील बाह में आने वाले निम्न ग्राम सभाओं में निहित तालाब/पोखरों को 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा आवंटन हेतु शिविर का आयोजन दिनांक 26/12/2024 को तहसील बाह के सभाकक्ष में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक किया जायेगा, जिसमें निम्न गांव-रैपुराभदौरिया नयेपुरा, रैंका आदि। उन्होंने पात्र कृषक / मत्स्य पालक से आग्रह किया है कि उक्त शिविर में प्रतिभाग कर आवेदन कर सकते है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि शासनादेशानुसार मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी।