ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का हुआ आयोजन
1 min read
ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का हुआ आयोजन..
फतेहाबाद। मंगलवार को फतेहाबाद ब्लॉक खंड के ग्राम पंचायत चमरौली के प्रधान कप्तान सिंह के निवास पर नवीनतम वैज्ञानिक तकनीक के प्रचार प्रसार हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/ किसान पाठशाला का आयोजन “किसानों की बात,किसानों के साथ हुआ जिसमें किसानों के विभागीय पोर्टल के जरिए पंजीकरण कराया गया। ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक श्री अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संगोष्ठी में किसानों को कृषि जगत से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें ग्राम प्रधान की मदद से किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री कराई गई, जिसके लिए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर ओ टी पी के द्वारा पंजीकृत होता है और जिन किसानों द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं कराई गई है,वह किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। इस मौके पर लेखपाल नेम कुमार,ग्राम प्रधान कप्तान सिंह वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवराम वर्मा, दयाराम वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश वर्मा, राजवीर सिंह नेताजी,साधू वर्मा, श्रीलाल,संजू दादा,सहित ग्रामीण मौजूद रहें।