आगरा थाना हरी पर्वत पुलिस को मिली सफलता. शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा….
1 min read
आगरा थाना हरी पर्वत पुलिस को मिली सफलता. शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा….
आगरा ब्रेकिंग
थाना हरी पर्वत पुलिस को मिली सफलता. शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा,
लग्जरी कार से शराब को बिहार ले जा रहे थे तस्कर,
पुलिस ने गिरफ्तार किया एक तस्कर और बरामद किए अंग्रेजी शराब के 364 बोतल और 140 क्वाटर,
तीन आरोपियों के खिलाफ लिखा गया मुकदमा,
एक आरोपी विजय सिंह गिरफ्तार तस्कर के पास से एक मोबाइल, एक गाड़ी हैरियर की बरामद.
डीसीपी सिटी सूरज राय के निर्देशन में हुई कार्रवाई.
टीम में इंस्पेक्टर आलोक कुमार, एसआई योगेश कुमार, एसआई अभिषेक कुमार सहित अन्य रहे शामिल