Cybar Express

Newsportal

अवैध वसूली में संलिप्त दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, मुकदमा दर्ज

1 min read

अवैध वसूली में संलिप्त दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, मुकदमा दर्ज

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा

आगरा। कमिश्नरेट आगरा में पुलिस की वसूली पर रोक नहीं लग पा रही है। शाहगंज की सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के दरोगा और तीन सिपाहियों ने एक किशोरी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खा रही युवक को पकड़ लिया। पॉस्को एक्ट में जेल भेजने की धमकी देकर 4 घंटे तक उसे चौकी पर बंधक बनाए रखा। उसके पिता से 11 हज़ार रुपए वसूल कर छोड़ा। पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षु आईपीएस जांच कराई प्रथम दृश्य आरोप सही मिलने पर निलंबित किया गया। एसीपी सदर को विस्तृत जांच के आदेश दिए गए। जानकारी के अनुसार नगला मोहन शाहगंज के तुफेल सोमवार दोपहर को 12 बजे सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के पास स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उसके साथ एक किशोरी भी थी। आरोप यह है कि तभी चौकी के सिपाही आकाश और जावेद पहुंचे। उन्होंने युवक को किशोरी के साथ देखकर पूछताछ की किशोरी को घर भेज दिया तुफेल को चौकी पर ले आए। उससे कहा कि नाबालिग के साथ आए हो। पुलिसकर्मियों ने उसे पॉस्को एक्ट में जेल भेजने की धमकी दी। इस दौरान दरोगा जितेंद्र और हेड कांस्टेबल किशोर भी मौके पर आ गए। इसके बाद 4 घंटे तक तुफेल को चौकी पर बैठाए रखा। पिता को भी फोन करके बुला लिया वसूली करने के बाद छोड़ा। मामले की जानकारी पीड़ित ने परिजनों को दी। इस पर पुलिस आयुक्त को शिकायत की गई। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शिकायत मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस आलोक राज नारायण से जांच कराई गई। उन्होंने पीड़ित से पूछताछ की प्रथम दृश्त्या मामला सही निकला है। इस पर दरोगा जितेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल किशोर, सिपाही आकाश और जावेद को निलंबित कर दिया गया है पूरे प्रकरण की जांच एसीपी सदर विनायक भोंसले को दी गई है। आरोपित उप निरीक्षक व तीन सिपाहियों पर थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *