भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर लुहारगली व्यापार समिति ने लगाई मिल्क रोज प्याऊ
1 min read
भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर लुहारगली व्यापार समिति ने लगाई मिल्क रोज प्याऊ
आगरा। भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक पर लुहार गली व्यापार समिति के बैनर तले एक मिल्क रोज प्याऊ का संचालन राजेंद्र प्रसाद जैन कोषाध्यक्ष द्वारा अशोक मार्केट के बाहर किया गया। जिसमें लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, महामंत्री संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन, देवेंद्र जैन, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, सुरेंद्र जैन, अमित जैन, दिव्यांशु जैन, हिमांशु जैन, राहुल जैन, संजीव अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, रिशव जैन, विपिन गोयल, राजू अग्रवाल इत्यादि लोगों ने पूर्ण रूप से सहयोग किया।