Cybar Express

Newsportal

गोल्ड मेडलिस्ट रामू जाट का किया जोशीला स्वागत

1 min read

गोल्ड मेडलिस्ट रामू जाट का किया जोशीला स्वागत

फतेहपुर सीकरी । हाइवे ग्राम पंचायत कराही स्थिति श्रीराम इंटर कॉलेज में सोमवार आज पूर्व छात्र रामू जाट ,चौधरी बाबूलाल का भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ ।जिसमें पूर्व रहे छात्र रामू जाट ने स्पॉट दंड बैठक में जापान और रूस देश के खिलाड़ियों को हराकार इंटरनेशनल गोल्ड जीता है । इस प्रतियोगिता में रामू जाट ने विश्व रिकॉर्ड 6899 sapaate लगाकर यह मेडल जीता है
वही मुक्केबाज रामू पहले कराटे में अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक एवं बूसू खेल में कास्य पदक ,दो मुक्केबाजी मे राष्ट्रीय पदक ,तीन पहलवानी में 15 बॉडी बिल्डिंग में मेडल जीत कर अपने क्षेत्र फ़तेहपुर सीकरी का नाम रोशन किया है |
पूर्व में रहे छात्र रामू जाट उनके साथ उनके पिता चौधरी बाबूलाल का स्वागत विद्यालय प्रबंधक चौधरी देवेन्द्र सिंह एवं श्री राम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मण देव शास्त्री एवं एसआर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य उमाकांत , दीवान सिंह तथा सभी अध्यापक गणों द्वारा माला, साफ़ा पहनाकर कर स्वागत किया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *